उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आ गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामले भी काफी कम हो गए हैं। बावजूद इसके उत्तराखंड राज्य सरकार अभी फिलहाल कोरोना कर्फ्यू को हटाने के पक्ष में नज़र नही रही है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य सरकार कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाने पर विचार कर रही है। यानी, कोरोना कर्फ्यू को 27 जुलाई तक बढ़ाया जा सकता है। जिस संबंध में सोमवार को एसओपी जानी हो सकती है।
गौर हो कि पिछले हफ्ते 20 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था। जिसे 27 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में जारी की एसओपी में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन्ही व्यवस्थाओं को यथावत रखा जाएगा। यही नही, सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे, ऑनलाइन कक्षाओं के डिस्टेंस लर्निंग के जरिए संचालित होंगी, कोचिंग संस्थान फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे।
सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक गतिविधियां, फिलहाल बंद रहेंगी। अनुमान है कि अभी वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, हीटर ऑडिटोरियम से संबंधित गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक बंद रहेगी सभी जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी।