उत्तराखंड राज्य में राजनीतिक सुगबुगाहट के बीच सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने सिर्फ अपने उपलब्धियों को गिनाया लेकिन उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। ऐसे में इस बात को और बल मिल रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जल्द ही राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
हालांकि, पहले अटकले लगाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रात को 9:30 बजे अगर दिल्ली से आने के बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने संबंधित चर्चाओं पर बातचीत करेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही परदेस में वैश्विक महामारी थोड़ा संक्रमण से उपजे स्थितियों के साथ ही अपने इन तीन महीने के कार्यकाल में की गई भर्तियां और स्वास्थ संबंधी व्यवस्थाओं की मुकम्मल करने का ही जिक्र किया।
ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कल यानी शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राजभवन पहुंचकर इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि इससे पहले ही भाजपा प्रदेश संगठन में सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने के निर्देश दे चुकी है। यही नहीं शनिवार को भाजपा कार्यालय में 3 बजे विधायक मंडल दल की बैठक भी बुलाई गई है। ऐसे में भाजपा के भीतर चल रहे हलचल से तो स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल इस्तीफा दे सकते हैं।