सबसे छोटे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार यानी 2 जुलाई की रात को 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा है। राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उपचुनाव को लेकर खड़ी संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना बेहतर समझा। जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफा के देने के बाद प्रेसवार्ता के दौरान तीरथ सिंह रावत ने पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने समय-समय पर उन्हें कई अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं। हालांकि, तीरथ सिंह रावत ने यह भी कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वो सल्ट उपचुनाव में नहीं जा पाए। कोविड की वजह वो सल्ट का उपचुनाव नहीं लड़ पाए।

महज 115 दिनों का कार्यकाल पूरा करने वाले तीरथ सिंह रावत ने 2 जुलाई 2021 की देर रात 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि 10 मार्च 2021 को ही तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा, इसको लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। गौरतलब है कि 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी सीएम पद के लिए किसका चुनाव करती है, ये देखने वाली होगी।

कब कब क्या हुआ……..

बता दें कि तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही रुके हुए थे। शुक्रवार को उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्ड से भी मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि तीरथ सिंह रावत जल्द ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। शुक्रवार शाम को तीरथ सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुंचे।

देहरादून एयरपोर्ट से तीरथ सिंह रावत सीधे उत्तराखंड सचिवालय गए, जहां उन्होंने अपने कार्यालय में कुछ कामकाज निपटाया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। तब उम्मीद की जा रही है कि तीरथ सिंह रावत अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ नहीं कहा।

हालांकि, इसी बीच राजभवन में चलह पहल बढ़ गई थी। रात को 11 बजे के बाद तीरथ सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कई अन्य मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राजपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा दिया। तीरथ सिंह रावत प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री थे। शनिवार (3 जुलाई) को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री की घोषणा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678