देहरादून में हुई भारी बारिश के कारण विजय कॉलोनी के पथरिया पीर समेत अन्य क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। क्योकि कल देर रात, तेज बारिश होने के चलते देहरादून के कई क्षेत्रों में पानी भर गया। तो वही, संतला देवी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसी हालत हो गई लोग घरों में पानी भर गया। पथरिया पीर में भारी नुकसान की सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद वह रात्रि को 10:30 बजे मौके पर पहुंचे। जहा उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।
साथ ही मंत्री ने दूरभाष पर अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्यों प्राथमिकता पर कराई जाए और प्रशासन को किसी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। यही नही, इस दौरान एसडीआरएफ की तीन ने कई स्थानों ओर राहत बचाव कार्य किये। और लोगो को अर्लट भी किया। एसडीआरएफ के अनुसार पहली घटना देहरादून के IT पार्क से है ,जहां से एक व्यक्ति ने फ़ोन कर जानकारी दी कि IT पार्क में स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में बारिश का पानी आने के कारण 10-12 लोग फस गए है व SDRF टीम की आवश्यकता है । उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से टीम तुरंत मौके पर पहुची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। वहीं, बाहर का मंज़र भी डराने वाला था।
आईटी पार्क रोड पर बारिश का पानी उफनती नदी सा प्रतीत हो रहा था और दोनो ओर लोग और वाहन फंसे हुए थे जिन्हें सुरक्षित आर पार करवा सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया। आईटी पार्क से आमवाला की और जाती हुई रोड पर भी चौक पर जलभराव के कारण कुछ वाहन फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित रोड पार करवाया गया। दूसरी ओर अतिवृष्टी से बिंदाल में भी जलभराव की सूचना पर SDRF टीमें तुरंत बिंदाल चौकी पहुची जहां से SDRF टीम द्वारा बिंदाल पुल के नीचे नदी के बढ़ते जलस्तर से दोनों ओर बनी जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगो को खतरे से बचाने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
लोगो को नदी के बढ़ते जलस्तर के खतरे से सचेत करते हुए सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इसके साथ ही गजवाड़ी, इंद्रानगर में भी नदी का पानी कॉलोनी में घुस आया था जहाँ SDRF टीम मौके पर पहुँची। नदी का जलस्तर घटने से घरों में घुसा पानी धीरे धीरे कम हो रहा था। स्थिति सामान्य होने तक टीम द्वारा पूरी कॉलोनी का भृमण कर लोगों को आवश्यक मदद की गई व सचेत भी किया गया।