विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। जिसके तहत अब कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। हालांकि, महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने को लेकर राज्य कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे थे। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे सप्पलीमेंटरी बजट के दैरान मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करके राहत दी थी लिहाजा राज्य कर्मचारी भी पुष्कर सिंह धामी सरकार से यह मांग कर रहे थे कि लंबे समय से रुके महंगाई भत्ते और एरियर को बढ़ाया जाए जिसके बाद आज पुष्कर सिंह धामी ने सदन में विपक्ष की मौजूदगी में 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते बढ़ाने की घोषणा की
सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बड़ी घोषणा
17 प्रतिशत पर फ्रीज किये गए महगाई भत्ते को बढ़ाया
राज्य कर्मचारियों को 28 प्रतिशत देय होगा महंगाई भत्ता
1 सितंबर 2021 से देय होगा मंहगाई भत्ता
महंगाई भत्ते के साथ एरियर भी देगी धामी सरकार
राज्य के 1 लाख 60 हजार कर्मचारियों को मिलेगा इसका लाभ
लगभग 1 लाख 50 हजार पेंशनर को भी मिलेगा लाभ