राजधानी देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में एकाएक ऐसा कुछ हुआ जिससे रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ चर्चाओं में आ गए। दरअसल, रायपुर विधानसभा क्षेत्र के मालदेवता के राजकीय कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। क्षेत्र में इस कार्यक्रम के लगाए गए बैनर और पोस्टर फटे हुए थे जिसके चलते रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ आग बबूला हो गए। फिर क्या था विधायक कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं पर भड़क गए, और उनके बीच इस बात को लेकर काफी तू-तू मैं-मैं हुई।
यही नही, कार्यक्रम मैं आए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के सामने काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वही, कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही उन्होंने कार्यक्रम को छोड़ने तक की धमकी दे दी। साथ ही यहां तक कहा कि वह जिन कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं यदि वह उनके साथ रहेंगे तो वह कार्यक्रम छोड़कर चले जाएंगे। भाजपा विधायक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को औकात में रहने तक की धमकी देने लगे। भाजपा विधायक जिस कार्यकर्ता से उलझे वह जिला पंचायत के सदस्य हैं और पार्टी में 15 से 20 सालों के लिए काम कर रहे हैं।
वही, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह का कहना है कि विधायक जिस तरीके से अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है एक विधायक को यह शोभा नहीं देता कि वह अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस तरीके से धमकाए, खास बात यह है कि उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम को उमेश शर्मा काऊ अपना निजी कार्यक्रम तक बताने लगे और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से निकलने तक की धमकी देने लगे। धन सिंह रावत से उमेशकाऊ शिकायत करते हुए नजर आए कि यह मुझे अपना विधायक नहीं मानते हैं और इस क्षेत्र में जो भी पोस्टर लगते हैं उनको यह फाड़ देते हैं।