आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 4 दिसंबर उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर सियासी माहौल काफी गर्म नज़र आ रहा है। तो वहीं, इस जनसभा के दिन से ही प्रदेश भर में समूह ग के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा भी शुरू हो रही है। ऐसे में प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती है, जिसको लेकर प्रशासन अभी से परेशान दिखने लगा है। और एग्जाम देने आने वाले छात्रों से अपील कर रहा है कि एग्जाम समय से 2 घंटा पहले अपने सेंटर पहुंचने की कोशिश करे।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह-ग की परीक्षा के लिए चार दिसंबर का कार्यक्रम जारी किया है। हालांकि, 4 दिसंबर को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 5 दिसंबर रविवार को परीक्षा सुबह दस से 12 बजे और दोपहर दो से चार बजे के बीच आयोजित होनी है। तो वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की देहरादून के परेड ग्राउंड में शनिवार को यानी 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से जनसभा होना है। जिसे चलते देहरादून शहर के तमाम रूटों को डायवर्ट किया गया है।
ऐसे में जनसभा में शामिल होने वाली हजारों की संख्या की भीड़ परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। दरअसल, यह परीक्षा पिछले साल कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर के कारण करीब एक साल टल रही थी। लेकिनइस बार जब इसे आयोजित करने का कार्यक्रम फायनल हुआ है तो उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ने इसको लेकर चिंता बढ़ा दी है। लिखा जाए जो भी अभ्यार्थी देहरादून शहर में एग्जाम देने आ रहे हैं वह अपना टाइम मैनेजमेंट कर लें ताकि समय से एग्जाम सेंटर पहुंचकर परीक्षा में प्रतिभाग कर सकें।
सेवा चयन आयोग के अनुसार 854 पद के लिए दो लाख 19 हजार अभ्यर्थीयो ने आवेदन किया है। जिसके दृष्टिगत प्रदेशभर में 190 परीक्षा केंद्र बनाये गए है साथ ही तीन पाली में दो दिन परीक्षा होगी।