प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर हैं। देहरादून पहुचकर प्रधानमंत्री, परेड मैदान में भाजपा की विजय संकल्प जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की इस विशाल जनसभा में भीड़ जुटाना भाजपा संगठन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। क्योंकि, उत्तराखंड राज्य में जहां बीते कुछ दिन से मौसम खराब चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में इस जनसभा में भीड़ जुटाने में भाजपा के हाथ पांव फूल गए हैं।
जिसे देखते हुए पीएम मोदी की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश के मंत्री और विधायक भी सड़कों पर उतर गए हैं और लोगों को जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं। ताकि पीएम मोदी की इस विशाल जनसभा को साकार किया जा सके। हालांकि, बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा आलाकमान ने प्रदेश के भाजपा संगठन, मंत्री और विधायकों को तलब किया है। और इस बाबत सख्त निर्देश भी दिए हैं कि पीएम मोदी की जनसभा में तय की गई भीड़ को जुटाया जाए। ताकि पीएम मोदी के इस दौरे से प्रदेश भर में भाजपा लहर का एक बड़ा संदेश जाए।
इसी क्रम में मसूरी से भाजपा विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी देहरादून के दिलाराम चौक से हाथीबड़कला तक जनता के बीच जाकर पत्र वितरण किया। और प्रधानमंत्री की इस विशाल जनसभा में बढ़ चढ़कर शामिल होने के लिए जनता को आमंत्रित भी किया। वही, मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मोदी लहर आज भी बरकरार है और उम्मीद है कि लगभग एक लाख की संख्या में जनता इस रैली में उपस्थित रहेगी। यही नही, इस रैली से भाजपा कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह है। उन्होंने बताया कि मोदी जी को सुनने के लिए लोगों में भी ख़ासा उत्साह है और लाखों की संख्या में लोग परेड मैदान पहुँचेंगे।