उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में एक बाइक सवार को यह नहीं मालूम था कि जिस बाइक पर बैठकर वह सफर कर रहा है उसके नीचे जहरीला कोबरा भी उसके साथ सफर कर रहा है। कई किलोमीटर दूर का सफर तय करने के बाद जब बाइक सवार को गद्दी के नीचे कुछ हरकत महसूस हुई। तब बाइक सवार युवक ने, बाइक रोककर जैसे ही गद्दी को खोला मानो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो।
क्योकि, हल्द्वानी निवासी युवक को यह नहीं मालूम था कि उसकी गद्दी के नीचे कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ था। जिसे देखकर युवक पसीना पसीना हो गया। बाद में युवक ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह कोबरा सांप को बाहर निकाल कर आगे का सफर तय किया।