उत्तराखंड राज्य में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं। हालांकि एक बार फिर भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होने जा रही है। तो वही, इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता हार की जिम्मेदारी खुद अपने कंधे पर लेने की बात कह रहे हैं। जहां बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हार की जिम्मेदारी ली थी, तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी विधानसभा चुनाव के हार की जिम्मेदारी ली है। इसी क्रम में प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
दरअसल, उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। दीपिका पांडे ने राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड सह प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। दीपिका पांडे ने ट्वीट कर दी इस्तीफे की जानकारी है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए दीपिका पांडे ने इस्तीफा दिया है। पांडे ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का मौका मिला है इसके लिए उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद किया।
वही, दीपिका पांडे के इस्तीफा देने के सवाल पर प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि यह एक गलत परंपरा है और उत्तराखंड में मिली हार की जिम्मेदारी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि सभी की है। ऐसे में इस्तीफे देने वाली कोई बात ही नहीं है। साथ ही मथुरा ने कहा कि दीपिका पांडे से अभी बात नहीं हो पाई है लेकिन कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर उल्टे सीधे पोस्ट कर रहे हैं लिहाजा उनसे उनका अनुरोध है कि इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर ना करें जिससे कांग्रेस की छवि धूमिल हो।