देश के युवाओं को सेना में सेवाएं देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना की शुरुआत की है। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अग्नीपथ योजना के तहत देश के युवाओं को 4 साल तक सेना में नौकरी करने का मौका मिलेगा। योजना के लॉन्च होने के बाद ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। इस योजना के तहत 10वी और 12 वी के छात्र को मौका मिलेगा। यही नहीं, अगर इस नौकरी के दौरान शहिद होने पर शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारत सरकार ने एक बड़ी योजना लांच की हैं। हालाकि, यह अग्नि पथ नाम से योजना लांच की गई हैं। इस योजना के अंतर्गत देश के जवान 4 साल तक सेना में अपनी सेवा दे सकेंगे। 4 साल तक सेना में काम करने के बाद कुछ युवा रिटायर्ड होगे। साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए एक बड़ा रास्ता खोला है।
तो वही, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निपथ योजना शुरू किए जाने को लेकर केंद्र सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार सेना और सेना से जुड़े हुए लोगो के लिए बेहतर कार्य कर रही है। इस योजना से देश के युवा, सेना में अपनी सेवाएं दे पाएंगे। अनुधिक तकनीकी के माध्यम से युवाओं को ट्रेनिंग की जाएगी। युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा। चार साल की नौकरी के दौरान अच्छी सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पुलिस भर्ती में इन युवाओं को तवज्जो दिया जाएगा।