उत्तराखंड में आई आपदा के बाद उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने उत्तराखंड के बारे में कहा है कि जो भी नुकसान हुआ है उसका एक बार और जमीनी सर्वे करने के बाद ही नुकसान का आकलन सही तौर पर लगाया जा सकता है अमित शाह ने कहा कि फिलहाल तो 200 करोड रुपए केंद्र की तरफ से राज्य को कुछ महीने पहले ही दिए गए थे लिहाजा उन्हीं पैसों से फिलहाल राज्य को काम करना होगा।
वही जाते-जाते अमित शाह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ कर गए अमित शाह ने कहा कि केंद्र की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने जिस तरह काम किया है वह सही मायने में काबिले तारीफ है अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी सूझबूझ से ही बहुत बड़ा नुकसान होने से बचा है अमित शाह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी टीम बेहतर काम कर रही है उनके कामों को देख कर ही आने वाले चुनावों में उत्तराखंड की जनता एक बार फिर से बीजेपी को आशीर्वाद देगी।

अमित शाह कल देर रात देहरादून पहुंचे थे और आज 9:25 से 11:10 तक उन्होंने हवाई मार्ग से उन इलाकों का जायजा लिया जहां पर इन तीन दिनों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है।