उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते रात हुई भारी बारिश के बाद, प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि, देहरादून जिले के कई हिस्सो में भी पानी का काफी बहाव देखने को मिला। यही नही, मसूरी में भी खासा नुकसान देखने के लिए मिला है। इसके साथ ही मसूरी के ऊपर स्तिथ कैम्पटीफॉल झरने का रौद्र रूप भी देखने को मिला।
पहाड़ों की रानी मसूरी में जिस झरने को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक मसूरी पहुंचते हैं। बीते रात हुई भारी बारिश ने उस झरने को खतरनाक बना दिया है। जी हां, जिस झरने में चांदी जैसा पानी आता था वह झरना अब अपने साथ मलवा बहाकर ला रहा है हालात इतने खराब हो गए हैं। तस्वीरे में साफ देखा जा सकता है कि इस झरने का पानी अपने पूरे रूद्र रूप में गिर रहा है
जिसके चलते मसूरी पर्यटक स्थल, कैम्पटीफॉल में पानी बढ़ गया है। यही नहीं, कैम्पटीफॉल का परिसर पूरा पानी से लबालब भर गया। जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कल देर रात 2:00 बजे का बताया जा रहा है। जिस दौरान राजधानी देहरादून समेत कई पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही थी जिसके बाद कैम्पटीफॉल का झरना रूद्र रूप में आ गया।