विभिन्न विभागों में स्थानान्तरण एक्ट का दुरुपयोग करने पर शासन हुआ सख्त,
ट्रांसफ़रो पर उत्तराखंड शासन का कार्मिक एवं सतर्कता विभाग आया एक्शन में,
विभागों में हुए स्थानान्तरणों पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी जताई थी नाराजगी,
कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की करी थी मांग,
अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता द्वारा संबंधित विभागों के सचिवों से इस संबंध में आख्या प्रस्तुत करने के दिये गए निर्देश,
प्रदेश के विभिन्न विभागों में हुआ है ट्रांसफर एक्ट का दुरपयोग,
गन्ना विभाग, निर्वाचन, बाल विकास एवं महिला सशक्तीकरण, आईटीआई, अर्थ एवं संख्या विभागों में स्थानान्तरण एक्ट का दुरुपयोग होने का लगा है आरोप,