सर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल रहे इस्तीफा सौंप दिया है। दरअसल, कोठियाल ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के कार्यकलाप और दूसरे पार्टी के विवादित लोगों को पार्टी में शामिल किए जाने से दोनों नेता नाराज चल रहे थे।