उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। इसी बीच देहरादून स्थित एफआरआई के 12 आईएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। तो वहीं, देहरादून जिला प्रशासन इन सभी आईएफएस अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कह रहा है। दरअसल, एफआरआई में ट्रेनिंग के लिए लखनऊ से 48 आईएफएस अधिकारी रवाना हुए थे। इन सभी आईएफएस अधिकारियों के दिल्ली पहुंचने के बाद इन सभी का कोविड टेस्ट कराया गया।
जिसमें से 12 आईएफएस अधिकारी पॉजिटिव पाए गए थे। बावजूद इसके यह आईएफएस अधिकारी दिल्ली में अवश्य लेट होने की जगह बस पकड़ कर देहरादून स्थित एफआरआई पहुंच गए। लिहाजा जिला प्रशासन ने इन सभी अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कह रही है। वही आईएफएस अधिकारियों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने बताया कि ये दिल्ली में पॉजिटिव हो गए थे। लेकिन बस में बैठकर सीधा देहरादून के एफआरआई पहुंचे हैं। यही नही, दिल्ली में पॉजिटिव होने के बावजूद इन सभी लोगो ने, इसकी जानकारी देहरादून प्रशासन को नहीं दी है। लिहाजा, इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें प्रदेश में कोरोना का सबसे पहले मामला भी एफआरआई से ही सामने आया था। तब भी यहां ट्रेनिंग कर रहे आईएफएस अफसरों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब कोरोना के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से एफआरआई में कोरोना के मामले सामने आये हैं। जिसके बात से अब कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को लेकर चिन्ताएं और बढ़ गयी है। कि कहीं एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में उछाल ना आ जाए।