अचानक जागेश्वर धाम पहुचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, धाम पहुचकर किया पूजा-पाठ

अल्मोड़ा जिले में स्तिथ विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में गुरुवार को अचानक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सपरिवार पहुंच गए। जागेश्वर धाम पहुचंकर नड्डा ने महामृत्युंजय जाप व रुद्राभिषेक का पाठ किया। हालांकि, जेपी नड्डा के इस दौरे की भनक भाजपा के किसी नेता तक को नही लगी। नड्डा के जागेश्वर धाम पहुचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को जब इसकी सूचना मिली तो स्थानीय लोगो समेत भाजपा कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत करने में जुट गए। हालांकि, नड्डा के साथ सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे।

गौर हो कि आधिकारिक दौरे के मुताबिक जेपी नड्डा को 20 अगस्त की सुबह 11 बजे तक हरिद्वार पहुंचना था। नड्डा के दो दिवसीय कार्यक्रम की पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां भी पूरी हो गई थीं लेकिन नड्डा इससे पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए. वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से क्रमवार वार्ता करेंगे। पूर्व सैनिकों और संतों से भी वार्ता का कार्यक्रम है।

आपको बता दे कि उत्तराखंड में वास्तुकला के बेहतरीन उदाहरणों में से एक, जगेश्वर धाम भगवान शिव को समर्पित मंदिरों का एक समूह है। यहां 124 बड़े और छोटे मंदिर हैं। पहाड़ों की पृष्ठभूमि पर ये मंदिर बहुत खूबसूरत व सुंदर दिखते हैं। एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के अनुसार, मंदिर गुप्त और पूर्व मध्ययुगीन युग के बाद और 2500 वर्ष पुराना है। मंदिरों के पत्थरों, पत्थर की मूर्तियों पर नक्काशी मंदिर का मुख्य आकर्षण है। मंदिर का स्थान ध्यान के लिए भी आदर्श है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678