उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लंबे समय बाद देखा जा रहा है कि जिले में तैनात 531 पुलिसकर्मियों के एक साथ तबादले कर दिए गए हैं। इस तबादले लिस्ट में 421 पुलिसकर्मी और 110 महिला पुलिसकर्मी शामिल है। देहरादून एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा जारी की गई, इस ट्रांसफर सूची में वह पुलिसकर्मी शामिल है जो 3 साल से एक ही थाने में तैनात थे. इसी के चलते 514 अलग-अलग थानों में तैनात पुलिस सिपाहियों को ट्रांसफर किया गया है जबकि 17 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से तबादले किए गए हैं
कोरोनावायरस काल में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे सामान्य होते ही पुलिस के लंबे समय से रुके ट्रांसफर शुरू हो गए हैं। हालांकि इससे पहले शून्य सत्र लागू होने के चलते पुलिस के ट्रांसफर भी रुके हुए थे लेकिन अनलॉक का दौर शुरू होती ही पहले चरण में पुलिस कांस्टेबल के तबादले जारी किए गए हैं जबकि अब हेड कांस्टेबल ट्रांसफर की सूची तैयार हो रही है वही देहरादून एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र रावत की माने तो उसके बाद उप निरीक्षकों और (दारोगाओं) के भी ट्रांसफर किए जाएंगे।
पुलिस के इस बंपर ट्रांसफर को आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भी देखा जा रहा है सामान्य प्रक्रिया के तहत हर बार विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन के ट्रांसफर होते हैं हालांकि इस बार चुनाव से 9 महीने पहले ही ट्रांसफर का सिलसिला शुरू हो गया है।