कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए गुरुवार को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बड़ा पहल किया है। कैबिनेट मंत्री ने अपने विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 25 करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में बतौर सहयोग राशि दी है। हालांकि, प्रदेश में हरक सिंह रावत पहले ऐसे मंत्री बन गए हैं जिन्होंने अपने विभाग से इतने बड़े धनराशि को राहत कोष में दिया है।
गुरुवार को सचिवालय में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन के साथ ही सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सुबुद्धि की उपस्थिति में हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 25 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चेक को रिसीव करते हुए धन्यवाद भी व्यक्त किया है।