जौनसार बावर के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड में बादल फटने से चार लोग हताहत हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कोल्हा गांव निवासी मुन्ना अपने दो बच्चों सहित छानी गया था और क्षेत्र में देर रात से ही मुसलादार बरसात जारी है कि मुन्ना बच्चों सहित छानी में था कि वहां बादल फटने से एका एक तबाही मच गई जिसमें मुन्ना और उसके बच्चे मलवे में बह गये। स्थानीय ग्रामीणों ,और एसडीआरएफ ,राजस्व पुलिस रेस्क्यू में लगी है।
बादल फटने से कुछ पशु भी प्रभावित हुए हैं। लोक पंचायत के सदस्य मौके पर पहुंच चुके हैं। लोक पंचायत के सदस्य शर्मा ने किया बयान जारी है, विजनाड में मलवा आने से एक छानी दब गई है जिसमें 3 लोग लापता हो गए हैं। बताया गया लापता लोग कोल्हा निवासी है मुन्ना नाम का शख्स है और दो उसके बब्चे है तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए 1 व्यक्ति की बॉडी निकाल दी गई है एवं 2 लड़किया अभी लापता है जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य sdrf की टीम, पुलिस और ग्रामीणों द्वारा जारी है।