उत्तराखंड राज्य में दिन प्रति दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने व्यवस्थाओं की पोल खोल कर दी है। हालांकि, जहाँ एक और राज्य सरकार दम भर रही है कि प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन राज्य में उपलब्ध है तो वही दूसरी ओर प्रदेश के तमाम हिस्सो में ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है। लेकिन अब राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो जाएगी। क्योकि भारत सरकार द्वारा भेजे गए जीवन रक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून पहुच गया है। हालांकि, ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 6 कंटेनर है जिसमे करीब 120 एमटी ऑक्सीजन है। जिससे प्रदेश में बढ़ रही ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी।
आपको बता दे कि उत्तराखंड राज्य सरकार ने भारत सरकार से ऑक्सीजन की मांग की थी जिसके बाद पहली बार केंद्र सरकार ने टाटानगर से यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस को देहरादून भेजा है। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 20- 20 एमटी के 6 कंटेनर मौजूद है। जिसमें 120 एमटी लिक्विड ऑक्सीजन है। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस, देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर करीब 9:30 बजे पहुची है। जिसका बुधवार को सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, स्वागत करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करेंगे।