उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल है। जिसके तहत जहां बुधवार को सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों समेत मैदान में भी मौसम खराब बना रहा तो वहीं बुधवार की सुबह से ही कई इलाकों में कोहरे और बादल भी छाए रहे। तो वही, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 3 दिसंबर तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं जिसे मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पांच और 6 दिसंबर को ही प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं।
दरअसल, उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की चेतावनी जारी की है। इससे ठंड बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा। अभी तक नवंबर में मौसम शुष्क ही रहा है। हल्के बादलों और हवाएं चलने से तापमान जरूर कम रहा लेकिन दिसंबर शुरू होते ही मौसम चक्र में भी बदलाव दिखाई देने लगेगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से तापमान कम होगा और ठंड बढ़ेगी। इसी क्रम में मंगलवार को दोपहर बाद बादल छाने और हवा चलने से मौसम परिवर्तन का भी आभास हो गया। कुल मिलाकर आने वाले समय में यानी अगले 4 दिन प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ सकता है। ऐसे में 6 दिसंबर के बाद से तापमान में भी दो से 3 डिग्री कमी आ जाएगी, लिहाजा यह कहा जा सकता है कि 7 दिसंबर से प्रदेश में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ जाएगा।