उत्तराखंड राज्य में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश के कई इलाकों में 25 से 27 जून तक बारिश होने की संभावना है। हालांकि इससे पहले भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया था। जिस दौरान प्रदेश की तमाम नदियां उफान पर आ गई थी। तो वही, एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत मैदानी जिलों समेत पर्वतीय क्षेत्रों कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार 25 से लेकर 27 जून तक राजधानी दून और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं। वहीं, अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं और दून में गुरुवार की सुबह से ही उमस से लोग परेशान हो गए हैं।