उत्तराखंड राज्य में ग्रीष्मकाल अवकाश के बाद एक बार फिर से एक जुलाई से विद्यालय संचालित किये जाएंगे। जिसके आदेश संयुक्त सचिव, जे एल शर्मा ने जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में संचालित शासकीय/अशासकीय/निजीविद्यालय में एक जुलाई से ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय संचालित किए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित समस्त स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। जिसके बाद अब स्कूलों को एक जुलाई से एक बार फिर ऑनलाइन माध्यम से विद्यालयो में पढ़ाई शुरू होने जा रही है।