देवस्थानम बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर डिम्मर समाज ने किया भव्य स्वागत

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने डिमरी समाज से आशुतोष डिमरी को सदस्य नामित करने पर श्री बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिम्मर के ऐतिहासिक चौरी चौक में गांववासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रबंधन बोर्ड में डिमरी समाज को प्रतिनिधित्व देने पर, डिमरी समाज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, व सरकार का आभार प्रकट किया है।

डिम्मर के स्वागत समारोह में देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के सदस्य आशुतोष डिमरी ने जनभावना का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बद्रीनाथ धाम समेत उत्तराखंड के चारों धामों की पौराणिक मान्यता, परंपरा व इन धामों से जुड़े हुए सभी पुजारी, हक हकूकधारी, तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज व व्यवस्थाओं से जुड़े हुए सभी लोगों के अधिकार को पूर्व की भांति यथावत रखने का स्पष्ट उल्लेख सरकार द्वारा एक्ट में किया गया है।

डिमरी ने कहा कि प्रबंधन बोर्ड बद्रीनाथ धाम समेत सभी तीर्थ स्थानों की पारंपरिक रीति रिवाज व इन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी हक हकूकधारियों के अधिकारों को संरक्षित रखने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अब कुछ लोग अपनी राजनीतिक रूप से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लोगों को देवस्थानम बोर्ड के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं। डिमरी ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से यह बात कही है की सभी धामो के पुजारी व हक हकूकधारियों, पंडा पुरोहितों के अधिकारों को पूर्व की भांति पूरी तरीके से संरक्षित रखा गया है।

समारोह में डिमरी समाज के कुल पुरोहित आचार्य गणेश चंद्र खंडूड़ी द्वारा पुष्प गुच्छ व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र समाजसेवी श्रीकृष्ण डिमरी द्वारा शाल ओढाकर और टटेश्वर महादेव डिम्मर के स्वामी योगेश्वरानंद द्वारा आशीर्वचन  देकर आशुतोष डिमरी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंद्र डिमरी, गोवर्धन प्रसाद डिमरी, संजय डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप डिमरी,  डिम्मर उमट्टा डिमरी पंचायत के पूर्व सरपंच व पूर्व प्रधान शैलेन्द्र प्रसाद डिमरी,डिम्मर उमट्टा डिमरी पंचायत के वरिष्ठ सदस्य मुकेश डिमरी ,महेश डिमरी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि संदीप डिमरी  आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए आशुतोष के सदस्य नामित होने पर बधाई देते हुए सरकार का आभार जताया।

समारोह में  सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हर्षवर्धन डिमरी, सेवानिवृत्त निवृत्त प्रधानाचार्य आचार्य विजयराम डिमरी, प्रणवेन्द्र प्रसाद डिमरी, भालचंद्र डिमरी, शंकर दत्त, नरेश खंडूड़ी, पुनीत, संजय ,  एवं साधन सहकारी समिति सिमली के अध्यक्ष रविंद्र खंडूड़ी, सुवोध,डा0 गौरव, उप प्रधान संतोष डिमरी, युवक मंगल दल अध्यक्ष शोभित डिमरी आदि लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व नामित सदस्य डिमरी के गोचर पहुंचने पर कर्णप्रयाग क्षेत्र के पूर्व विधायक अनिल नौटियाल व जिला पंचायत सदस्य एवं कर्णप्रयाग मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद नेगी ने भी पुष्प गुच्छ भेंटकर डिमरी का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678