उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है उसके बाद से ही जहां तमाम बयानबाजी के बीच राजनीतिक पारा चरम पर है। तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ईवीएम की सुरक्षा पर उठाए गए सवाल के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल दिया है। दरअसल, निर्वाचन आयोग ने ईवीएम की सुरक्षा के मद्देनजर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके कांग्रेस को ईवीएम से छेड़छाड़ का डर सता रही है। वजह है कि प्रदेश के तमाम जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल लिया है।
ऐसा ही कुछ रुद्रपुर में देखा गया है। रुद्रपुर की कृषि उत्पादन मंडी समिति में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की देखरेख के लिए निर्वाचन आयोग ने तीन चक्रीय सुरक्षा लगा रखी है लेकिन उसके बाबजूद कांग्रेस को ईवीएम से छेड़छाड़ का डर बना हुआ है। जिसके चलते खटीमा विधानसभा के स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता दिन रात पहरेदारी दे रहे है। उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान हो चुका है और जनपद की 9 विधानसभा सीटों की ईवीएम मशीनें मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखी हुई है।
इतना ही नही निर्वाचन आयोग ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी व पैरा मिलट्री को तैनात कर रखा है , लेकिन उसके बाबजूद खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी को ईवीएम से छेड़छाड़ का डर सता रहा है। यही कारण है कि उन्होंने खटीमा विधानसभा के स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैनात कर रखा है, जो कई शिफ्ट वाइज दिन- रात पहरेदारी दे रहे है।