कैबिनेट मंत्री को किया गया दिल्ली रेफर, कल सदन में बिगड़ी थी तबीयत

कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की कल विधानसभा सत्र के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गयी थी। जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया था, अभी उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई थी। लिहाजा आज कैबिनेट मंत्री को मेदांता रेफेर कर दिया गया है। विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान तब अचानक हड़कम्प मच गया जब अचानक सदन के दौरान ही कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास की तबियत बिगड़ गयी। पहले वह सदन से बाहर आकर गैलरी में कुछ देर बैठे रहे और जब उसके बावजूद भी उनकी तबियत में सुधार नही हुई तो एम्बुलेंस बुला कर उन्हें मैक्स अस्पताल मैं भर्ती कराया गया लेकिन सुधार न होने पर मंत्री के परिजन उन्हें मेदांता अस्पताल ले गए।

कैबिनेट मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी अंकित नागरकोटी ने फोन पर बताया कि मंत्री चन्दनराम दास को सदन के भीतर घुटन हो गयी। उन्हीने बताया पिछले कुछ दिनों से मंत्री की दिनचर्या बेहद व्यस्त थी वो सो नही पा रहे थे जिसके बाद उन्हें बुखार आया है और वो अब सदन में थे तो उन्हें वंहा पर घुटन का अहसास हुआ साथ ही उन्हें सांस लेने में काफी समस्या आयी जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया और अब मेदांता ले जाया जा रहा है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से देहरादून में मौजूद विकास भवन को विधानसभा भवन में परिवर्तित कर दिया गया था और उस समय की व्यवस्थाओं के अनुसार विकास भवन को ही विधानसभा भवन बनाकर अस्थाई रूप में विधानसभा सत्र यहीं पर होने लगे। जैसा की विधित है कि देहरादून उत्तराखंड राज्य की अस्थाई राजधानी है और जहां पर विधानसभा सत्र चल रहा है वह भी और स्थाई विधानसभा है।

लिहाजा यहां की व्यवस्था पूरी तरह से अस्थाई है और पुरानी है बेहद छोटे कमरे में सभी 70 विधायक बैठते हैं और पिछले 22 सालों में यह व्यवस्था ऐसी चली आ रही है। ऐसे में जहां एक तरफ गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर इनफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा सत्र आज भी इसी छोटे कमरे में चल रही है आज हुई घटना कहीं ना कहीं यह दिखाती है कि व्यवस्थाएं समय के साथ-साथ बदली नहीं गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678