केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना का पूरे देश भर में युवा विरोध कर रहे है। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के भी तमाम जगहों पर युवा सड़को पर उतर कर अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध किया। हल्द्वानी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और युवाओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि, नोकझोक को इतनी अधिक बढ़ गई कि पुलिस प्रशासन को इन युवाओं पर डंडे बरसाने पड़े।
इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सभी जिलों के एसएसपी और डीआईजी को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि वह बच्चों से बात करें और उन्हें समझाएं कि इस तरह का प्रदर्शन वो ना करें। ताकि किसी भी स्तिथि में राज्य की शांति व्यवस्था ना बिगड़ने पाए। क्योंकि अगर यही युवा प्रदेश में शांति व्यवस्था को बिगाड़एंगे तो फिर पुलिस प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज किया जाएगा जिससे उनका ही भविष्य खराब होगा।