सरदार भगवान सिंह विश्विद्यालय में शुरू हुई ड्रग फ्री देवभूमि अभियान, नशे से पीड़ित युवाओं की होगी सहायता।

राजधनी देहरादून के युवाओं में बढ़ते ड्रग के प्रकोप से सतर्क करने के लिए सहयोग संस्था द्वारा सरदार भगवान सिंह विश्विद्यालय में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान की शुरुवात की गई। सहयोग संस्था की जनसंपर्क अधिकारी ने श्रुति नौटियाल ने बताया कि सहयोग संस्था विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर में जाकर म्यूजिक बैंड के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद करते है उसके उपरांत मानसिक विशेषज्ञों की मदद से नशे से पीड़ित युवाओं को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए परामर्श एवं सहायता की जाती है।

आज के समय में ड्रग की बीमारी समाज को खोखला कर रही है पर इसपर उतनी गंभीरता से बात नहीं हो रही है जितनी होनी चाहिए इसलिये सहयोग संस्था का ये प्रयास है कि ड्रग जैसे ज्वलंत विषय पर खुलकर पहले चर्चा फिर पीड़ितों का सहयोग कर उनकी सहायता सरदार होनी चाहिए।आज भी इस अभियान में प्रकृति बैंड ने  भगवान सिंह विश्विद्यालय बलावाला देहरादून में युवाओं के बीच जाकर ” प्रकृति बैंड ” द्वारा संगीत के माध्यम से युवाओं का मनोरंजन कर उनसे बात की, मैक्स अस्पताल देहरादून की मानसिक विशेषज्ञ डॉक्टर सलोनी गुप्ता ने युवाओं से उनके सामने नशे की लत से संबंधित समस्याओं और उनका सहयोग के माध्यम से समाधान पर विस्तृत चर्चा एवं संवाद किया।

डॉक्टर सलोनी गुप्ता  ने कहा कि ड्रग की लत को छोड़ा जा सकता है इसके लिए हमें सही समय पर विशेषज्ञों से परामर्श व परिवार एवं समाज का सहयोग भी अनिवार्य है। सरदार भगवान सिंह विश्विद्यालय के छात्र छात्राओं ने डॉक्टर सलोनी गुप्ता से खुलकर ड्रग जैसी गंभीर समस्या पर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डाक्टर ए. एस. उनियाल ने युवाओं को ड्रग से दूर रहने की अपील करते हुवे सरकार द्वारा संचालित ड्रग फ्री देवभूमि अभियान से जुड़ने की अपील की उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती ड्रग के नशे की लत से जागरुकता की बहुत आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में भविष्य में विश्वविद्यालय एवं कालेज परिसरऑन मेंनोडल अधिकारियों कोविशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे वह पीड़ित युवाओं की मदद कर सके और उनको नशे के जंगल से छुड़ाकर सामान्य जीवन में ला सके इसी क्रम में प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में एक छात्र एवं एक छात्रा को ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जाएगा। सरदार भगवान सिंह विश्वविद्याल के कुलपति डॉ जे कुमार ने कहा कि वह पूर्ण प्रयास करेंगे यदि उनके महाविद्यालय में कोई भी ऐसे छात्र पाये जाते है जो नशे के चंगुल में फंसे हो तो उन छात्रों की विशेषज्ञों से राय लेकर पूर्ण रूप से मदद की जाएगी।

साथ ही उनको नशे के चंगुल से बाहर ले जाने के लिए विश्वविद्यालय वचनबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा खुशी बवेजा ने किया। कार्यक्रम में प्रकृति बैंड की खुशी सिलस्वाल, डाक्टर रूपम राय,जतिन सबरवाल, आशीष थापा सहित सहयोग संस्था के प्रदीप देशवाल,ललित कुमार सहित सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय की एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी श्रीमती योगिता डोभाल सहित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678