रविवार सुबह जिले में तेज भूकम्प के झटके महसूस किए गए।
उत्तरकाशी में 08:33 बने महसूस हुआ भूकंप का झटका।
4.5 मेग्नीट्यूड का दर्ज किया गया भूकंप।
लोग अपने घरो से बाहर निकले।
डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान तक कहीं से जान माल की सूचना प्राप्त नही हुई है।
सभी तहसीलों से सूचना ली जा रही है।
भूकंप का केंद्र मसूरी के से कुछ दूरी पर बताया गया है।