उत्तराखंड राज्य में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यही नहीं, बीते मंगलवार से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में स्थितियां बद से बदतर हो गई हैं। इसी क्रम में जिला देहरादून के डोईवाला के रानीपोखरी का पुल भी ढह गया। यही नहीं, पुल के ऊपर से आवाजाही कर रही कई गाड़ियां भी पुल के साथ ही नदी में गिर गई है। हालांकि, इसमें अभी फिलहाल किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।
उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते प्रदेश में आपदा जैसे हालात बनना आम बात है। हालांकि मॉनसून सीजन के दौरान स्थितियां और भी अधिक विकट हो जाती हैं। जिसका असर वर्तमान समय में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से मिल्क मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जहां पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का जीना मुहाल हो गया है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी सड़कों और पुलों के टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।