उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इन दिनों तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। इस योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव भी पहुचे। जहा उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया। जिसके अगले दिन यानी आज सुबह अपने परिवार संग सौर पर निकले और गाँव का निरीक्षण भी किया। यहीं नही सौर के दौरान ग्रामीणों और बच्चों के साथ सेल्फी की खिंचवाई।
हालांकि, कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय, बिध्याणी, यमकेश्वर में ब्रह्मालीन राष्ट्रसंत महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण भी किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पहुचे। जहा उन्होंने रात्रि विश्राम किया।