मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों पिथौरागढ़ के दौरे पर हैं। हालांकि इस दौरान वह वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने पीपीई किट पहनकर जिला बेस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। हालांकि, इससे पहले भी रायपुर विधायक उमेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया था।
दो दिवसीय जिला पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पंहुचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधन एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय पंहुचते ही जिला बेस चिकित्सालय गए। जहाँ उन्होंने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भवन एवं आरटीपीसीआर लैब के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बेस चिकित्सालय में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।
बेस चिकित्सालय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 26 लाख 92 हजार रुपये की बेस चिकित्सालय में बनने वाले ऑक्सीजन जसनरेस हॉल का भी शिलान्यास किया। बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री वहॉ से जिला चिकित्सालय पंहुचे, जहाँ उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सालय में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्साधीक्षक से जानकारी ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय में नव निर्मित ऑक्सीजन जनरेशन भवन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ ने अवगत कराया कि आगामी 25 मई से ऑक्सीजन जनरेशन यूनिट स्थापित करने का कार्य संबंधित फर्म द्वारा किया जा रहा है। जो अगले सप्ताह तक सुचारू हो जाएगा। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री और सांसद अजय टम्टा ने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में जाकर भर्ती कोरोना मरीजों से वार्ता की। साथ ही उनके स्वास्थ्य का हाल जाना एवं उन्हें साहस दिलाते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी।