कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर, विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। जारी किए गए तीसरी सूची में 10 नाम को शामिल किया गया है। जिसमे पूर्व में कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में से 5 विधानसभा सीटों पर नेताओ की अदला-बदली की गई है। जारी सूची के अनुसार, हरीश रावत अब रामनगर की जगह लालकुआ से चुनाव लडेंगे। तो वही, हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट दिया गया है।
यही नही, कांग्रेस की तीसरी सूची जारी होने के कुछ घंटे पहले ही भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नरेंद्रनगर से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत को कांग्रेस संगठन ने नरेंद्र नगर से प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, ये वही गोपाल रावत है जिन्होंने वर्तमान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को विधानसभा का चुनाव हराया था। कुछ मिलाकर, कांग्रेस ने पार्टी नेताओं के बीच चल रही अंतर्कलह को कम किये जाने को लेकर एक दाव खेला है।
हालांकि, कांग्रेस आलाकमान का यह दावा कितना फायदेमंद होगा ये तो वक्त ही बताएगी। बहरहाल, अभी भी टिहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने निर्णय नही ले पायी है। यानी, कांग्रेस पार्टी ने कुल 69 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के ऐलान कर दिया है तो वही, भाजपा अभी तक 68 सीटों पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमे टिहरी और डोईवाला विधानसभा सीट शामिल है।