उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से आई खुशखबरी, मलवे में आरपार हुआ पाइप, नजर आए मजदूर।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में 17 दिन से फंसे मजदूरों के रेस्क्यू में आज का दिन बड़ा होने वाला है. 17 दिन की मेहनत के बाद उत्तरकाशी टनल से खुशखबरी आई है. पाइप मलबे के आरपार हो गया है. शाम से पहले सभी श्रमिकों को निकालने की कोशिश की जाएगी. टनल के बाहर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस तैयार हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद को बल मिल गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के 17वें दिन बड़ा ब्रेकथ्रू मिला है. टनल के अंदर चल रही मैनुअल ड्रिलिंग से पाइप को अंदर धकेला गया है जो मलबे के आरपार हो गया है. खबर है कि पाइप के जरिए श्रमिक नजर आ रहे हैं. ऐसे में आज शाम तक मजदूरों को बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश है. जरूरत पड़ी तो टनल में डॉक्टर भी भेजे जा सकते हैं. टनल के बाहर एंबुलेंस तैनात हैं. मजदूरों को बाहर निकलने से पहले तक बार बार पाइप को चेक किया जाएगा. मजदूरों को उनके परिवार को भी अलर्ट कर दिया गया है और तैयार रहने को कहा गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678