कोरोना मरीज को कैसे मिलेगा Tocilizumab इंजेक्शन

उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। तो वहीं तमाम गंभीर मरीजों को Tocilizumab इंजेक्शन की भी जरूरत पड़ रही है लेकिन मरीजों को सही समय पर यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। हालांकि अगर ये इंजेक्शन कही मिल भी रहे है तो ये महंगे दामों में बेची जा रहे हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड शासन ने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए Tocilizumab की आपूर्ति के सम्बन्ध में नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

सचिव पंकज कुमार पांडे की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, पूर्व में जो एसओपी जारी की गई थी, उन्हें निरस्त करते हुए संशोधित गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत ही कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए Tocilizumab इंजेक्शन की आपूर्ति की जाएगी। और COVID मामलों के लिए TOCILIZUMAB के विवेकपूर्ण उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए, ये मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा।

जारी करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया…….

– covid-19 मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली Tocilizumab दवा उपलब्ध होने पर केवल DCH और मेडिकल कॉलेजों/ उत्तराखंड राज्य के संस्थानों को जारी किया जाएगा। इसके अलावा किसी अन्य निजी या व्यक्तिगत पर्चे पर ये दावा नही दी जाएगी


– इस दवा के लिए जो भी डॉक्टर परामर्श देगा उस डॉक्टर या अस्पतालों को निर्धारित प्रारूप और विद्वत हस्ताक्षर के साथ ही जारी करने वाले प्राधिकरण से अनुरोध करना होगा।

– आवश्यकता के अनुसार दिन में दो बार प्रोजेक्ट किया जा सकता है।

– चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष को डॉक्टर या संबंधित अस्पताल द्वारा दवा के लिए आवेदन भेजा जाएगा। कुमाऊँ मंडल के जिलों में दवा के लिए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष को आवेदन भेजेंगे। इसके लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के डॉ एस आर सक्सेना का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (9412327887, [email protected]) जारी किया गया है। इसी तरह गढ़वाल मंडल के जिलों में दवा के लिए दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून को आवेदन भेजेंगे। इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज के डॉ नारायण जीत सिंह का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (8279869646, [email protected]) जारी किया गया है।

– संबंधित एचओडी आवश्यक चिकित्सक और सीसी को रिटर्न ईमेल से अपनी सिफारिशें भेजेंगे और नीचे नामित नोडल अधिकारियों को भेजेंगे।

– महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने दो नोडल अधिकारियों को नामित है। जिसमें से एक अधिकारी कुमाऊं और दूसरा अधिकारी गढ़वाल मंडल के क्षेत्रों के लिए दवा के भंडारण और दवा जारी करने के की जिम्मेदारी दी गई है। कुमाऊं मंडल के लिए डॉ रश्मि पंत (9756826562, [email protected]) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी तरह गढ़वाल मंडल के लिए डॉ कैलाश गुंज्याल (7500280838, [email protected])
को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

– ये दोनों नोडल अधिकारी दवा विभागों के संबंधित एचओडी की सिफारिश पर दवा जारी करेंगे।

– नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि दवा DCH और मेडिकल कॉलेज / संस्थान को भुगतान पर जारी की जाएगी। भुकतान डीडी के माध्यम या फिर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए शासन ने बकायदा बैंक अकाउंट नंबर के साथ ही इंजेक्शन की कीमत भी जारी कर दी है।
Bank – Punjab National Bank, Sahastradhara Road
name – Directorate of Medical Health and FW UK CMRF A/C
A/C number -4925000100052107
IFSC Code – PUNB0492500
Amount – INR 33,956.43 (with GST) per injection

– अस्पताल द्वारा उपयोग की गई दवा या किसी भी अनुपयोगी दवा की खाली शीशी नोडल अधिकारी को जमा करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678