आई फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, सभी सीएमओ को जारी किए निर्देश।

उत्तराखंड राज्य में डेंगू के साथ ही आई फ्लू के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि रोजाना बड़ी संख्या में आई फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए प्रदेश के सभी सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं। ताकि व्यापक स्तर पर आई फ्लू को लेकर जन जागरूकता फैलाई जा सके। इसके अलावा सभी अस्पतालों में आई फ्लू से संबंधित दवाइयां की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार वर्तमान समय में आई फ्लू जनता के लिए स्वास्थ्य समस्या बन रही है। हालांकि, कन्जक्टिवाइटिस एलर्जी, बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण की वजह से हो सकता है। इसके साथ ही आई फ्लू से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले तरल पदार्थ के संपर्क में आने से फैलता है। जिसके चलते आई फ्लू के रोकथाम और नियंत्रण को लेकर अस्पतालों में जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

कन्जक्टिवाइटिस (आई फ्लू) के लक्षण……..

– आंखों में लाली आना
– लगातार आंखों में खुजली जलन होना
– धुंधली दृष्टि एवं नम आंखें
– प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
– सूजी हुई पलकें
– पलकों का पपड़ी दार होना
– दृष्टि संबंधित समस्याएं

आई फ्लू संक्रमण को फैलने से कैसे रोकें?…….

– कंजक्टिवाइटिस को फैलने से रोकने के लिए साफ-सफाई रखना सबसे जरूरी है।
– अपनी आंखों को अपने हाथ से न छुए।
– जब भी जरूरी हो अपने हाथों को धोएं।
– अपनी निजी चीजों जैसे तौलिया, तकिया, आई कॉस्मेटिक्स किसी से साझा न करें।
– अपने रूमाल, तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज धोएं।
– विशेषज्ञ से संपर्क करके इलाज करायें।
– घर से बाहर या धूल में निकलने से पहले चश्मा लगाए।
– खुद से ही या ओवर द काउंटर दवाओं या आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल न करें।
– आंखे ठीक होने तक आपको कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से बचना चाहिए।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678