उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। हालांकि अगले 24 घंटे भी ऐसे ही स्थिति प्रदेश में बनने के अनुमान है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था। जिसका असर बुधवार को देखने को मिला प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी से भारी बारिश तो वहीं उच्च हिमालई क्षेत्र पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। यही नही मौसम विभाग ने पहाड़ों में भूस्खलन, नदी-नालों में उफान की चेतावनी भी जारी की गई है।
आपको बता दे कि पिछले तीन दिन मौसम सामान्य रहने के बाद उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। जहाँ बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रहे। तो वही, रात को अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिली। लिहाजा अगले 24 घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जबकि, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।