अगर आप उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो बेहिचक उत्तराखंड आ सकते हैं। जी हां, उत्तराखंड राज्य पर्यटकों के लिए खुला हुआ है लेकिन उत्तराखंड आने से पहले आरटी -पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। ऐसे में आरटी- पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद आप उत्तराखंड के किसी भी पर्यटक स्थल पर बेहिचक घूम सकते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड राज्य में पर्यटन गतिविधियां काफी प्रभावित हुई है।
ऐसे में अगर आप इस वक्त उत्तराखंड घूमने आना चाहते हैं, तो उत्तराखंड में ये प्रमुख पर्यटक स्थल है। जिसमें चकराता, मसूरी, औली, रामनगर, नैनीताल समेत अल्मोड़ा जैसे प्रमुख स्थल शामिल है। जहां आप बेहिचक आसानी से ना सिर्फ खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं बल्कि शांत पहाड़ियों के बीच सुकून भरी सांस भी ले सकते हैं।
पिछले साल की तरह इस साल कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की दस्तक के बाद पर्यटन गतिविधियां एक बार फिर थप पड़ गयी थी। लेकिन जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य होती गयी, उसी क्रम में एक बार फिर राज्य के भीतर पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू होने लगा। हालांकि, राज्य सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को बंद नहीं किया था लेकिन, पर्यटन स्थलों पर व्यवस्था ना होने की वजह के साथ ही आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की वजह से कम संख्या में ही पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं।
तो वही, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि जैसे ही चारधाम यात्रा शुरू होगी, उसी अनुपात में पर्यटकों का रुझान भी उत्तराखंड की ओर बढ़ेगा।ऐसे में उम्मीद है कि चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां भी गति पकड़ लेंगी। साथ ही कहा कि उत्तराखंड राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि राज्य में पर्यटक घूमने आ सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी।