उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से लोगो को जल्द राहत मिलने वाली है। जी हां, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में एक जुलाई से मौसम एक बार फिर अपना करवट बदलने जा रहा है। जिससे प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय जिलो में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। यानी, अगले कुछ दिनों में प्रदेशवाशियों को तपती गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी मौसम निदेशक रोहित थपलियाल के मुताबिक एक जुलाई को प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चमोली जिलों के अनेक स्थानों में इस दौरान भारी बारिश होने की भी संभावना है। तो वही, 2 जुलाई को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। इस दौरान विशेषकर देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती है।