हल्द्वानी के बनभूलपुरा घटना पर मजिस्ट्रियल जांच में आदेश, कुमाऊं कमिश्नर करेंगे जांच।

हल्द्वानी हिंसा मामले की होगी जांच। सरकार ने मजिस्ट्रेट जाँच कराने का फैसला लिया है। जिस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए जाँच के आदेश। कमिश्नर कुमाऊँ दीपक रावत को बनाया गया जाँच अधिकारी। अगले 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के दिए गए निर्देश।

जारी आदेश के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आयुक्त, कुमायूं मण्डल द्वारा मजिस्ट्रेट जाँच सम्पादित किये जाने का शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है। अतः इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ कि उक्त घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जाँच 15 दिवस के भीतर सम्पादित करते हुए तत्संबंधी जाँच आख्या शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। इस प्रकरण में घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आपका व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678