गढ़वाली भाषा मे पीएम ने किया जनता का अभिनंदन, जानिए पीएम के संबोधन की मुख्य बाते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून पहुंच कर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया हालांकि इस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अलग अंदाज यानी गढ़वाली भाषा में प्रदेश की जनता का अभिनंदन किया। हालांकि इस संबोधन के दौरान मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का बखान करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा को सत्ता पर काबिज होने की अपील की। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस देहरादून दौरे से आगामी चुनाव के मद्देनजर चुनावी शंखनाद कर दिया है। प्रधानमंत्री के आज वे विशाल जनसभा के बाद 24 दिसंबर को भी कुमाऊं में जनसभा को संबोधित करने आ सकते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड रुपए से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की है।  राज्य की सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है। इसी क्रम में आज अट्ठारह हजार करोड रुपए से अधिक की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। डबल इंजन की सरकार  उत्तराखंड राज्य में विकास की गंगा बहा है। अटल बिहारी बाजपेई सरकार ने इस देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने का प्रयास किया। अटल सरकार के बाद देश में राज्य करने वाली सरकारों ने कोई भी काम नहीं किया। 

भारत आज आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए के निवेश के तहत आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार, देश के नवनिर्माण में जुटा हुआ है। देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए लगातार किया जा रहा है काम। इस देवभूमि में श्रद्धालु, उद्यमी और प्रकृति प्रेमी सैलानी आते हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनेगा। उत्तराखंड में जो औषधीय गुणों वाली जड़ी बूटियों है उनकी मांग दुनिया भर में है। इकोनामिक कॉरिडोर उत्तराखंड के समर्थकों और बढ़ाएगी। पहाड़ की यात्रा को सुगम बनाना देश की प्राथमिकताओ में से एक है। हमारे लिए उत्तराखंड तप और तपस्या का मार्ग है।

उत्तराखंड राज्य में केंद्र की पूर्वर्ती सरकार ने 288 किलोमीटर ही नेशनल हाईवे बनाया था। जबकि वर्तमान केंद्र सरकार ने बीते 7 सालों में उत्तराखंड में 2000 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाया है। केंद्र की पिछली सरकार ने पिछले 7 सालों में सिर्फ 600 करोड रुपए हैं उत्तराखंड राज्य पर खर्च किए हैं। जबकि वर्तमान केंद्र सरकार ने पिछले 7 सालों में 12 हज़ार करोड रुपए उत्तराखंड राज्य पर खर्च किए हैं। उत्तराखंड की जवानी और पानी उत्तराखंड के ही काम आ रही है। जब कुछ करने का जुनून होता है तो सीरत भी बदलती है और सूरत भी बदलती है। 

वर्तमान सरकार ऐसी है जो सीधे जनता के पास जाती है और उनके समस्याओं को सुनती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की माताओं बहनों से मांगा आशीर्वाद। जल जीवन मिशन के तहत लाखों परिवारों में हर घर नल की सुविधा उपलब्ध कराई गई। माताओं बहनों का जीवन आसान बना कर उनका ऋण चुकाने का काम कर रही है सरकार। उत्तराखंड राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सेवाएं। बेहतर काम करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके साथियों को प्रधानमंत्री ने दिया बधाई। उत्तराखंड राज्य में 50 से अधिक नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री का विपक्षी दलों पर हमला—– कुछ राजनीतिक दल, कुछ वर्ग के लोगों पर ही ध्यान देती रही है। क्योंकि, वह जनता को सिर्फ एक वोट बैंक की तरह दिखती है। अन्य राजनीतिक दल यही चाहती रही हैं कि जनता हमेशा मजबूर बनी रहे। अन्य राजनीतिक दल के प्रयास इसी दिशा में रहे कि जनता को मजबूत नहीं बनने देना है। सोची समझी राजनीति के तहत जनता को बनाया गया आश्रित। तो वहीं भाजपा, सबका साथ और सबका विकास के तहत चल रही हैं। भाजपा ने लोगों को वोट बैंक का आधार नहीं बनाया बल्कि लोगों की सेवा की है। देश तब मजबूत होगा जब हर परिवार मजबूत होगा। भाजपा सरकार जनता को आश्रित नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678