प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 05 नवंबर को दीपावली के ठीक अगले दिन केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की पुष्टि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की है। 5 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ धाम आयेंगे, धाम में बाबा केदार के दर्शन के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ प्रधानमंत्री कुछ लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है की पहले प्रधानमंत्री मोदी की एक जनसभा का कार्यक्रम भी बनाया जा रहा था।
लेकिन अब केवल 05 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ धाम आने का कार्यक्रम फाइनल हुआ है। गौरतलब है की बाबा केदार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष आस्था है और 06 नवंबर को शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो रहे है। जिससे ठीक एक दिन पहले 05 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार के दर पर होंगे।