केदारनाथ धाम में असामाजिक तत्वों के प्रवेश बंद करने को लेकर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा व्यवस्था

इन दिनों देशभर में आतंकी हमले और असामाजिक तत्वों से जुड़े तमाम मामले सामने आ रहे हैं जो ना सिर्फ केंद्र सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है बल्कि आम जनता भी इससे काफी भयभीत नजर आ रहे हैं। तो वही, देश भर में बदल रहे समीकरण को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के हिमालय क्षेत्र में मौजूद केदारनाथ धाम की सुरक्षा को बढ़ाए जाने की मांग उठने लगी है। दरअसल, केदारनाथ धाम में आतंकी हमले को रोकने और असामाजिक तत्व के प्रवेश बंद करने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाए।

इस पूरे मामले पर बदरी- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि केदारनाथ धाम की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। जिससे भविष्य में किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों के धाम में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। मंदिर समिति अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से मंदिर के मुख्य द्वार के सामने DFMD यानी मल्टी जोन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से जांच करने का भी निवेदन किया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में क्लॉक रूम बनाए जाने का भी निवेदन किया है जिससे कि लोगों के सामान मोबाइल को चेकिंग के बाद वही रखा जा सके। पिछले कुछ दिनों में मंदिर के गर्भगृह से रिकॉर्डिंग और लाइब को लेकर सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678