एक बार फिर डोली उत्तराखंड की धरती, इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके।

उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप से डोली है. जोन 5 में आने वाले चमोली जिले में भूकंप आया है. भूकंप से जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं है. भूकंप की गहराई 22 किलोमीटर बताई गई है. सुबह पौने छह बजे के करीब आए भूकंप की तीव्रता 2.6 थी।

उत्तराखंड के एक और संवेदनशील जिले पिथौरागढ़ में भी भूकंप आया है. यहां भूकंप तड़के 3.18 बजे आया. पिथौरागढ़ में भूंकप की तीव्रता 2.9 थी. यहां भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर थी. पिथौरागढ़ में भी भूकंप से जानमाल के नुकसान का कोई समाचार नहीं है।

भारत के पड़ोसी देशों अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान में सुबह 7 बजकर 8 मिनट पर 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ. यहां भूकंप की गहराई 158 किलोमीटर थी. उधर पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4 की तीव्रता का भूकंप आया. पाकिस्तान में भूकंप सुबह 3 बजकर 13 मिनट पर आया.

उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ जिले भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील जिले हैं, ये दोनों जिले जोन फाइव में आते हैं. यहां अक्सर भूकंप आने की घटनाएं होती रहती हैं. दरअसल ये दोनों ही जिले उत्तराखंड के पहाड़ी जिले हैं. हिमालय में स्थित होने के कारण ये भूकंप और प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत काफी संवेदनशील है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678