उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर हुए तबादले, जाने किस अधिकारी को मिली कौन सी जिम्मेदारी?

उत्तराखंड शासन ने बड़े स्तर पर कई आईएएस, पीसीएस समेत आईआरएस अधिकारी का तबादला कर दिया है। दरअसल उत्तराखंड शासन में लंबे समय से बड़े स्तर पर तबादले की सुगबुगाहट चल रही थी जिसके बाद आज देर रात उत्तराखंड शासन ने 13 आईएएस, 9 पीसीएस और एक आईआरएस अधिकारी का तबादला कर दिया है। मुख्य रूप से अपर सचिव सूचना एवं डीजी सूचना की जिम्मेदारी संभाल रहे रणवीर चौहान को अपर सचिव सूचना एवं डीजी सूचना के पद से अवमुक्त कर दिया है। तो वही आईएएस बंशीधर तिवारी को अपर सचिव सूचना एवं डीजी सूचना की जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तराखंड शासन इन अधिकारियों के की तबादले…..

13 आईएएस अधिकारी, 9 पीसीएस अधिकारी, एक आई आर एस अधिकारी का हुआ तबादला।

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व विभाग हटाया गया।

सचिव शैलेश बगोली से कृषि एवं शिक्षक कल्याण विभाग हटाया गया।

सचिव बीवीआरसी पुरषोत्तम को दी गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की दी गयी जिम्मेदारी।

सचिव सचिन कुर्वे से खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग हटाया गया राजस्व विभाग के दी गई जिम्मेदारी।

आईएएस बृजेश संत को वीसी एमडीडीए से हटाया गया, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया।

आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी से प्रभारी सचिव राजश्व की जिमेदारी हटाई गई,  प्रभारी सचिव शहरी विकास की दी गयी जिमेदारी। 

आईएएस सोनिका को देहरादून जिला अधिकारी के साथ साथ वीसी एमडीडीए की जिमेदारी दी गयी। 

आईएएस रणवीर चौहान से अपर सचिव सूचना,  महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी हटाई गई।

आईएएस सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन एवम परियोजना की जिमेदारी दी गयी।

आईएएस कमेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग की जिमेदारी हटाई गई, अपर सचिव कार्मिक एवम सतर्कता , समाज कल्याण की जिमेदारी दी गयी।

आईएएस डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट के सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के दी गई जिम्मेदारी।

आईएएस बंशीधर तिवारी को डीजी सूचना और अपर सचिव सूचना की दी गयी जिमेदारी।

आईएएस आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधन, UEAP से हटाया गया।

आईआरएस जितेंद्र कुमार सोनकर से अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिमेदारी दी गयी।

पीसीएस गिरधारी सिंह रावत से अपर सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी हटाई गई, सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार की दी गई नई जिम्मेदारी।

पीसीएस प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी हटाई गई।

पीसीएस चन्द्र सिंह धर्मशक्तू से अपर सचिव समाज कल्याण की जिमेदारी हटाई गई।

पीसीएस मदन मोहन सेमवाल (सचिवालय सेवा) से अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिमेदारी हटाई गई।

पीसीएस अरविंद कुमार पांडे को सचिव मानवाधिकार आयोग की दी गई जिम्मेदारी।

पीसीएस कृष्ण कुमार सिंह से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी की जिमेदारी हटाई गई।

पीसीएस श्याम सिंह राणा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी देहरादून की दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी, एमडी उत्तराखंड परिवहन निगम के अतिरिक्त जिम्मेदारी से हटाया गया।

पीसीएस शिव कुमार बनरवाल को अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला के पद से हटाए गया।

पीसीएस मनीष बिष्ट को उप जिलाधिकारी चंपावत के पद से हटाकर उप जिलाधिकारी उधम सिंह नगर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर (उधम सिंह नगर) की दी गई जिम्मेदारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678