थाना क्षेत्र गढ़ी कैंट में बिंदाल पुल के पास दिनदहाड़े चोर एक गाड़ी का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपए से भरा बैग उड़ा ले गए। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में चोर बैग ले जाता दिख रहा है पीड़ित व्यपारी ने घटना की तहरीर गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है। राजधानी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। दिनदहाड़े लूट चोरी हत्या की वारदात राजधानी देहरादून को आये दिन दहला रही है।
बुधवार को चोर बिंदाल पुल के पास गारमेंट्स की शॉप चलाने वाले एक व्यापारी की होंडा एकॉर्ड कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े कार से 5 लाख रुपए से भरा बैग उड़ा ले गए। साथ ही बैग में जरूरी कागजात और व्यापारी के बैंक चेक भी थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है चोर हाथ में वही काले रंग का 5 लाख रुपए से भरा बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है। दिनदहाड़े हुई इलाके में चोरी की इस घटना से व्यापारियों में रोष है। हालांकि, पीड़ित ने घटना की शिकायत कैंट थाना क्षेत्र में की है पुलिस मामले की जांच कर रही है।