उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में हुए घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने जा रही महिला कांग्रेस के नेताओ को पुलिस ने देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर रोक लिया। इस दौरान आगे बढ़ने के प्रयास में पुलिस ने बाद में सभी को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा शर्मा ने कहा की हम पीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने हमे रास्ते मे ही रोक लिया। कांग्रेस नेत्री की मांग थी की प्रियंका गांधी के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश स्थित एम्स परिसर में पहुंचकर, देशभर के एम्स में बने 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेसी नेता जहां एक और लगातार लखीमपुर खीरी मामले को लेकर विरोध कर रहे हैं तो वही एक कांग्रेस नेत्री ऋषिकेश पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने की कोशिश करने लगी। हालांकि ऋषिकेश एम्स के पास मौजूद भारी पुलिस बल ने ऋषिकेश मार्ग पर ही कांग्रेस नेत्री को रोक लिया। और आगे बढ़ने से मना कर दिया।
लेकिन कांग्रेस नेत्री की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक के दौरान पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस नेत्री को गिरफ्तार कर लिया और वैन में डालकर पुलिस लाइन भेज दिया। गोर हो कि लखीमपुर खीरी में हुए कांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी लखीमपुर खीरी में मौजूद हैं। तो वही, देहरादून में मौजूद कुछ कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने की जुगत में जुटे हुए हैं।