जिला अस्पताल पौड़ी के पास डॉक्टरों व कर्मचारियों के लिए बनाई गई आवासीय कालोनी में शाम होते ही दो गुलदार घूमते हुए नजर आ रहे है। जिसके बाद अस्पताल के जिला अस्पताल एमएस, पीके जैन ने आवासीय कालोनी में दो गुलदार दिखाई देने से सूचना दी। वही पीके जैन का कहना है कि यहां आवारा जानवरों के कारण लगातार क्षेत्र में गुलदार देखने को मिल रहे हैं और नगरपालिका को भी लिखित सूचना भी कर दी गई है, वन विभाग पौड़ी को दी गई।
वहीं, वन दरोगा पौड़ी रेंज, राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि हमारे अधिकारियों के द्वारा नागदेव रेंज के रेंजर अनिल भट्ट ने उन्हें बताया कि जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में दो गुलदारों के दिखने की सूचना विभाग को मिल थी। सूचना मिलते ही मौके पर टीम ने रात को गश्त की। आवासीय कॉलोनी के पास पिंजरा लगाने के साथ रात को भी गश्त की जा रही है क्षेत्रीय जनता को गुलदार की दहशत से निजात दिलाने के लिये पूरे प्रयास किये जा रहे है।