देशभर में डीजल -पेट्रोल और घरेलू गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसका ना सिर्फ विपक्षी दल बल्कि आम जनता भी विरोध करते नजर आ रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। जी हां, पेट्रोल- डीजल और घरेलू गैस के बढ़े दामों को लेकर आज अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी नंदलाल ने जमीन के अंदर खुदको गर्दन तक मट्टी डालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
वही, नंदलाल का कहना है कि देश के अंदर जीडीपी गिरती जा रही है। पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस के बढ़े दामों के साथ ही महंगाई आसमान छू रही है। ऐसे में आम आदमी का जीना दूभर हो गया है और उसकी जेब ढीली हो रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को जनता की परेशानियों को समझना चाहिए कि एक सामान्य परिवार का व्यक्ति कैसे इस महंगाई में अपना जीवन यापन कर पाएगा। नंदलाल के अनुसार कांग्रेस के समय में डीजल- पेट्रोल और घरेलू गैस के दाम काफी कम थे, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार के दौरान महंगाई चरम पर है।
लिहाजा, देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को नंदलाल ने जमीन के अंदर अपने गर्दन तक मट्टी डालकर, केंद्र सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन किया। लोगो ने जैसे ही देखा तो सोचने लगे आज नेता जी समाधि क्यों लेने लगे, बाद में पता चला कि कांग्रेस के नेता जी ने यह तो विरोध का एक नायाब तरीका निकाला है।